भारत में लांच हुई Jaguar की नई कार, महज 3.7 सेकंड्स में पकड़ सकती है 100 kmph की रफ्तार

  • भारत में लांच हुई Jaguar की नई कार, महज 3.7 सेकंड्स में पकड़ सकती है 100 kmph की रफ्तार
You Are HereBusiness
Saturday, August 26, 2017-8:18 PM

जालंधर- जैगवार ने भारतीय बाजार में विस्तार रेंज टॉपिंग एफ टाइम एसवीआर कूपे कार को लांच कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस कार के कूपे वर्जन की कीमत 2.45 करोड़ रुपए रखी गई है। जबकि इसके कनवर्टिबल ट्रिम वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 2.63 करोड़ रुपए रखी गई है। जैगवार F-Type SVR 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड महज 3.7 सेकंड्स में पकड़ लेने में सक्षम है। कंपनी ने इस नई कार के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। डिलिवरी अगले 5 से 6 महीनों में शुरू हो सकती है।

PunjabKesari
इंजन


इस कार में स्टैंडर्ड मॉडल एफ टाइप आर की ही तरह 5.0 लीटर, वी8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 6500 आरपीएम पर 575पीएस का पावर और 3500आरपीएम पर 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। एसवीआर वर्जन एफ टाइप आर के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 25 पीएस अधिक पावर और 20 न्यूटन मीटर अधिक टॉर्क जेनरेट करता है। 


इस इंजन को 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है। 1,075 किलोग्राम वजन वाली इस कार के चारों पहियों को इसी से ताकत पहुंचती है।इसकी टॉप स्पीड 322 किलोमीटर प्रति घंटे है।

PunjabKesariलुक


एयरोडायनैमिक डिजाइन वाली जैगवार F-Type SVR कूपे में लाइटवेट टाइटैनियम एग्जॉस्ट और 20 इंच फोर्ज्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं। जैगवार ने 50hp F-Type R के आॅल वील ड्राइव सिस्टम वाला वर्जन और F-Type V6 S का ब्रिटिश डिजाइन एडिशन भी भारत में लांच किया है। 


Latest News