भारत में मारुति लांच करेगी एस क्रॉस का अपडेट मॉडल, जानें खासियत

  • भारत में मारुति लांच करेगी एस क्रॉस का अपडेट मॉडल, जानें खासियत
You Are HereBusiness
Sunday, August 13, 2017-7:46 PM

जालंधर- भारत की प्रसिद्ध कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी अपनी एस क्रॉस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने वाली है। इस मॉडल को सबसे पहले यूरोप में पिछले साल पेश किया गया था। जानकारी के मुताबिक, 1 सितंबर 2017 से देश में मारुति की सभी नेक्सा डीलरशिप्स पर इस नई कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी। दावा किया जा रहा है कि एस क्रॉस के फेसलिफ्ट मॉडल में कार का फ्रंट फेस बदला जाएगा और इसका फ्रंट ग्रिल बोल्ड होगा।


2017 मारुति सुजुकी एस क्रॉस पांच अलग वैरिएंट्स में आ सकती है और इनकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले 20 हजार से 30 हजार रुपए तक अधिक हो सकती है। फिलहाल, एस क्रॉस की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से 11.66 लाख रुपये है।

PunjabKesari

फीचर्स

इस क्रॉसओवर वाहन में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स बरकरार रखे जाएंगे और इसके पिछले हिस्से को भी अपडेट किया जाएगा। अपडेटेड वीइकल में टेल लैम्प क्लस्टर और दोबारा से डिजाइन किया गया बम्पर होगा। इसमें नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो कि ऐंड्रॉयड आॅटो और ऐपल कारप्ले सिस्टम को सपॉर्ट करता होगा। यह कार 1.3 लीटर और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन के आॅप्शंस मिलेंगे। 


 


Latest News