लांच से पहले लीक हुई नई MG6 की तस्वीर, जानें फीचर्स

  • लांच से पहले लीक हुई नई MG6 की तस्वीर, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Thursday, August 10, 2017-7:16 PM

जालंधर- कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स अपनी दूसरी जनरेशन की एमजी 6 पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक इस नई कार को चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसे महीने के अंत में होने वाले चेंगडू मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। वहीं भारत में इस कार को 2019 में लांच किया जा सकता है। हांलाकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

इंजन

इसमें एमजी जीएस एसयूवी वाला 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 160 पीएस और टॉर्क 250 एनएम होगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।  


लुक

नई एमजी 6 का डिजायन एमजी मोटर्स की जेडएस/एक्सएस कॉम्पैक्ट एसयूवी से मिलता-जुलता है। आगे की तरफ एमजी मोटर्स की पहचान रही ग्रिल दी गई है, इसके बीच में ऑक्टागोनल लोगो लगा है। ग्रिल के दोनों ओर रैपराउंड हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसका केबिन भी जेडएस/एक्सएस से मिलता-जुलता है। नई एमजी 6 की छत और रियर विंड स्क्रीन को पुराने मॉडल की तरह रखा गया है।


Latest News