रेंसिग कारों को मिलेगी नई पहचान, पेश हुई टोयोटा GR स्पोर्ट्स कार की नई रेंज

  • रेंसिग कारों को मिलेगी नई पहचान, पेश हुई टोयोटा GR स्पोर्ट्स कार की नई रेंज
You Are HereBusiness
Sunday, September 24, 2017-4:30 PM

जालंधरः जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने नए 'GR' स्पोर्ट्स कार की रेंज का ऐलान किया है। रिर्पोट के मुताबिक, कंपनी इस रेंज को फिलहाल जापान में ही बेचेगी। 'G स्पोर्ट्स' कनवर्शन कार सीरीज अब तक जापान में स्पोर्ट्स कार कल्चर के प्रमुख कॉम्पोनेंट के तौर पर काम कर रही थी। अब नए 'GR' सीरीज के तहत कंपनी फिर से जापान में रेंसिग कारों में नई पहचान बनाने जा रही है। 

 

नई GR सीरीज में टॉप लेवल 'GRMN', मिड रेंज में 'GR' और एंट्री लेवल पर 'GR स्पोर्ट' है। GRMN एडिशन में लिमिटेड रिलीज के तौर पर ट्यून इंजन दिया गया है वहीं मास प्रोडक्शन में इसका कुछ हिस्सा दिया गया है। 'GR स्पोर्ट' को मिनिवेन के तौर पर भी शामिल किया जाएगा।

 

GR Sport को Prius PHV, Harrier, Mark X, Voxy और Noah के लि‍ए पेश किया गया है। जापान में इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है। इसके अलावा Vitz GRMN, 86 GR, Aqua GR Sport और Prius GR SPORT मॉडल्‍स की सीरीज बाद में शामिल की जाएगी, जिन्हें इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।


Latest News