Tata पेश करेगी Tiago का नया एडिशन, जानें फीचर्स

  • Tata पेश करेगी Tiago का नया एडिशन, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Tuesday, September 5, 2017-7:37 PM

जालंधर- टाटा मोटर्स ने कुछ महीने पहले अपनी नई कार टियागो को लांच किया था। जानकारी के अनुसार कंपनी इन दिनों इस कार के लिमिटेड एडिशन पर काम कर रही है और इसे टियागो विज नाम से उतारा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर के मध्य में लांच किया जाएगा।


विज एडिशन 

 
टियागो के विज एडिशन में आपको बेरी रेड और पर्ल एसेंट व्हाइट कलर, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ और बाहरी शीशे, डायमंड-कट अलॉय व्हील, पीछे की तरफ विज़ बैजिंग,ग्रिल और अलॉय व्हील पर रेड हाइलाइटर, सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और AC वेंट पर रेड हाइलाइटर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इंजन 

इंजन की बात करें तो लिमिटेड एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा, इस में टियागो एक्सटी वेरिएंट वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। टियागो एक्सटी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है, जबकि टियागो विज में केवल मैनुअल गियरबॉक्स आएगा।


इनसे है मुकाबला

इस कार का असली मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरिओ, हुंडई आई10, जैसी कारों के साथ है। ऐसे में टियागो का विज एडिशन कितना सफल होगा यह इसके आने के बाद ही पता चल सकेगा। 


Latest News