अगस्त महीने के पहले हफ्ते में लांच हुई ये 4 शानदार कारें, जानें कीमत

  • अगस्त महीने के पहले हफ्ते में लांच हुई ये 4 शानदार कारें, जानें कीमत
You Are HereBusiness
Friday, August 4, 2017-11:23 AM

जालंधरः क्या आप नई कार लेने की सोच रहे हैं। अगर आपका जवाब हां में है, तब तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास है। क्योंकि अगस्त महीने के पहले हफ्ते में कई कंपनियां ने अपनी नई गाड़ियों को लांच किया है। इसमें सबसे महंगी कार फरारी की है और सबसे कम दाम की मारुति की है। बता दें कि ये 4 कारें बढ़िया परफॉरमेंस से लैस तो है ही और काफी भरोसेमंद भी है।

1. फरारी जीटीसी4लुसो

जीटीसी4लूसो  में 6.3 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 689PS की पावर और 697 Nm का टॉर्क देता है। जीटीसी4लूसो की टॉप स्पीड 335 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.4 सेकंड का समय लगता है, इस मामले में यह एफएफ से 0.4 सेकंड तेज है। इस कार की कीमत 5.2 करोड़ रुपए है। 

2. फरारी जीटीसी4लुसो टी

जीटीसी4लूसो टी में 3.9 लीटर का वी8 इंजन लगा है, जो 610PS की पावर और 760Nm का टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है। 100 की रफ्तार पाने में इसे 3.5 सेकंड का समय लगता है। इस कार की कीमत 4.2 करोड़ रुपए है। 

3. बीएमडब्ल्यू 320डी एडिशन स्पोर्ट

320डी एडिशन स्पोर्ट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है, जो 190PS की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 7.2 सेकंड का समय लगता है। कार का माइलेज 22.69 किमी प्रति लीटर है। इस कार की कीमत 38.6 लाख रुपए है। 

4. मारूति इग्निस अल्फा ऑटोमैटिक

इग्निस के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का वीवीटी इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन लगा है। इग्निस रेंज में अब केवल सिग्मा (बेस) ही एकमात्र वेरिएंट है जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स में आता है। इस कार की कीमत 7.01 लाख रुपए है। 
 


Latest News