टोयोटा इटियोस क्रॉस X एडिशन लांच, कीमत 6 लाख से शुरू

  • टोयोटा इटियोस क्रॉस X एडिशन लांच, कीमत 6 लाख से शुरू
You Are HereBusiness
Saturday, September 30, 2017-7:30 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने अपनी स्पेशल एडिशन इटियोस क्रॉस का एक्स एडिशन लांच किया है। क्रॉस एक्स एडिशन नए क्वार्ट्ज ब्राउन कलर और एक्सटीरियर में कई बदलावों के साथ आई है। स्पेशल एडिशन क्रॉसओवर हैच में नए एलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स और क्रोम में डोर हैंडल्स लगाए गए हैं।

 

कीमत

कंपनी ने इसके बेस पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.8 लाख रुपए रखी है जो कि 8.23 लाख रुपए डीजल ट्रिम लेवल तक जाती है। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम कोलकाता हैं। मुंबई में इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 6.74 लाख रुपये से शुरू है।

 

फीचर्स

केबिन में स्पोर्ट्स ऑल ब्लैक थीम, डेशबोर्ड और डोर पेनल्स पर कार्बन फाइबर की फिनिश दी गई है। इसके साथ ही सीट में नए फैब्रिक कवर्स और यहां रियर पार्किंग कैमरा के साथ 6.8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। कार के एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, फॉग लैंप्स पर ब्लैक बेजेल्स, बॉडी कलर्ड साइड प्लास्टिक क्लैडिंग और सी-पिलर्स पर एक्स एडिशन बैज लगाए गए हैं। 

 

इंजन

टोयोटा इटियोस क्रॉस X एडिशन में 80hp वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर डीजल इंजन लगा है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो स्पेशल एडिशन में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स लगाई गई हैं। 
 


Latest News