नए अपडेट फीचर्स के साथ लांच होगी फॉक्सवैगन की Ameo Highline Plus

  • नए अपडेट फीचर्स के साथ लांच होगी फॉक्सवैगन की Ameo Highline Plus
You Are HereBusiness
Saturday, July 22, 2017-7:54 PM

जालंधर- जर्मनी की ऑटोमेकर कंपनी फॉक्सवैगन जल्द ही अपनी कॉम्पैक्ट सिडान अमिओ के टॉपएंड हाईलाइन का अपडेटेड मॉडल लांच करने वाली है। कंपनी इस कार को अगस्त 2017 में लांच कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने यह कार पिछले साल लांच की थी और अब इसका हाईलाइन प्लस मॉडल लांच होगा। कंपनी इस कार को दो ट्रिम में पेश करेगी जिसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.45 लाख और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख रुपए होगी। इस कार में अब ग्राहकों को 16-इंच अलॉय व्हील्स, रिवाइस्ड इंफाटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इंजन

फोक्सवेगन ने कार में सिर्फ अपडेट किए हैं, लुक में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। अमिओ हाईलाइन प्लस में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5400 rpm पर 74 bhp पावर और 3750 rpm पर 110 Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो यह 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर वाला टीडीआई इंजन है जो 4000 rpm पर 108 bhp पावर और 3000 rpm पर 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट सिडान में 5-स्पीड मैन्युअल और डीजल वेरिएंट के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियाबॉक्स दिया है।


Latest News