फॉक्सवैगन जल्द लांच कर सकती है अपनी नई कार, देगी BMW X1 को टक्कर

  • फॉक्सवैगन जल्द लांच कर सकती है अपनी नई कार, देगी BMW X1 को टक्कर
You Are HereBusiness
Saturday, September 23, 2017-11:26 AM

जालंधरः जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी T-Roc को भारत में लांच कर सकती है। रिर्पोट के मुताबिक, पहले कंपनी इसे साउथ अफ्रीका में 2018 के मध्य तक लांच करेगी, जिसकी कीमत कंपनी 30 लाख रुपए के आसपास रख सकती है। वहीं, कंपनी भारत में इसे 2020 से 22 तक लांच कर सकती है। 

 

फीचर्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय एसयूवी होगी। इसमें फॉक्सवैगन का 4मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है। भारत में मौजूद टिग्वॉन में ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा टॉप वेरिएंट में ही मिलेगी। टिग्वॉन में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट, एलईडी हैडलाइटें और एलईडी टेललाइटें मिल सकती हैं।

 

इंजन

कॉम्पैक्ट एसयूवी T-Roc केवल 2.0 लीटर के डीज़ल इंजन के साथ आएगी, संभावना है कि यह इंजन 150 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। माना जा रहा है T-Roc में भी यही इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा फॉक्सवैगन T-Roc में 1.5 लीटर 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया जाएगा।


Latest News