साल 2015 की 5 ऐसी Inventions जो आपको करवाएंगी भविष्य का एहसास

  • साल 2015 की 5 ऐसी Inventions जो आपको करवाएंगी भविष्य का एहसास
You Are HereGadgets
Saturday, December 26, 2015-11:50 AM

जालंधर : पुरानी टैक्नोलॉजी को बेहतर बनाने और वर्तमान के टैक डिवाइस के अलावा हर साल ऐसे गैजेट्स भी देखने को मिलते हैं जो भविष्य की झलक दिखाते हैं। कुछ ऐसे ही डिवाइस साल 2015 में देखने को मिले हैं जिन्हें देखकर पता चलता है कि भविष्य में छोटी से छोटी चीज गैजेट में बदल जाएगी। आज इस साल की 5 ऐसे गैजेट्स के बारे में जानेंगे जो भविष्य की टैक्नोलॉजी को दर्शाते हैं।

Kerv
सुबह की सैर, जोगिंग और एक्ससाइज करते समय पैसे और पर्स साथ लेकर नहीं जाया जा सकता इसलिए Kerv दुनिया का पहला कांटैक्स-लेस पेमैंट रिंग है जो पेमैंट के काम आ सकती है। एनएफसी टैक्नोलॉजी पर आधारित यह रिंग आपको जेब में केश रखने और पैसों के गुम हो जाने के डर को खत्म कर देती है। इसे किसी स्मार्टफोन की तरह चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती और यह वाटरप्रुफ भी है। इसके अलावा Kerv मास्टर कार्ड को भी रिप्लेस कर सकता है। इस गैजेट का प्रयोग स्मार्ट लॉक को प्रयोग करने पर भी किया जा सकता है।

Ampl
आजकल लोगों के पास समय की बहुत कमी है और भविष्य में तो लोग समय की और बचत करने लगेंगे। ऐसे में आपको स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए घर में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। Ampl एक ऐसा बैग है जिससे स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है। यह एक कैरी बैग होने के साथ-साथ पावर बैंक का भी काम करता है जो आपके स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स को चार्ज करना आसान बना देगा। जो लोग ज्यादा ट्रैवल करते हैं या दिन के कुछ घंटे बस या ट्रेन में बिताते हैं उनके लिए यह बैग काम का डिवाइस है।

Orphe
यह एक स्मार्ट शूज (जूते) हैं जो आॢटस्ट और परफॉर्मर के लिए है। इस जूते के सोल में क्रमवार 100 प्योर एल.ई.डी. लाइट्स के साथ कटिंग एज मोशन सैंसर, ब्लूटूथ माड्यूल और ए.आर.एम. कोर्टेक्स एम3 प्रोसैसर दिया गया है। इसके साथ डांस करते समय रियल टाइम में डांस स्टैप्स का रिकार्ड रख सकते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं। यह फैशनेबल भी है क्योंकि इसमें दी गई एल.ई.डी. लाइट्स का पैटर्न भी बनाया जा सकता है।

DrumPants 2.0
सुनकर अजीब लगेगा लेकिन 21वीं सदी में आप ड्रम को पेंट की तरह पहन भी सकते हैं। इसके अलावा इस ड्रम डिवाइस को जूते के नीचे लगाकर पैरों के सहारे भी धुन बनाई जा सकती है। ड्रमपेंट्स को वायरलैस तरीके से अपने एप्पल लैपटॉप, आईपैड और आईफोन से कनैक्ट भी किया जा सकता है। इस डिवाइस के साथ कम्पैटेबल 300 से ज्यादा म्यूजिक एप्स आपको क्रिएटिव बनने का मौका देंगे।

Rufus Cuff
यह एक स्मार्टवाच की तरह दिखने वाला डिवाइस है जिसमें पूरी तरह से स्मार्टफोन के फंक्शन्स काम करते हैं। इस 3.2 इंच की स्मार्टवाच को एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइस से कनैक्ट किया जा सकता है और इससे ई-मेल आदि भी की जा सकती है। Rufus Cuff एक पूर्ण रूप से एंड्रॉयड पर चलने वाला गैजेट है जिसमें सारे एंड्रॉयड एप्स काम करेंगे।