Tuesday, May 24, 2016-11:52 AM
जालंधर : कैसिओ ने भारत में अपनी जी-शाॅक मडमास्टर जीडब्ल्यूजी-1000 वाच को लांच किया है। इस वाच की कीमत 35,995 रुपए है। गोल डिजाइन वाली जीडब्ल्यूजी-1000 वाच की बिल्ड क्वालिटी ऐसी है कि कठोर वातावरण में भी काम करती रहेगी।
जीडब्ल्यूजी-1000 में ट्रिपल सैंसर क्षमता है जो डायरैक्शन, बैरोमीटर का दबाव और तापमान की जानकारी झट से दे देती है। इस वाच में सोलर बैटरी और फंक्शनल बटन लगे है जिन्हें दस्ताने पहन कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही यह 200 मीटर पानी में भी काम करती रहेगी और शाॅक प्रुफ है।
जी-शाॅक मडमास्टर जीडब्ल्यूजी में कैसिओ वेव सेप्टर टैक्नोलाॅजी लगी है और यह अपने आप समय को सैट कर लेती है। इसके अलावा डबल एलईडी लाइट्स रात के समय में टाइम देखने में मदद करती हैं।