चीन के वैज्ञानिकों ने तैयार की सामग्री, महज 7 सैकेंड में चार्ज होगी बैटरी

  • चीन के वैज्ञानिकों ने तैयार की सामग्री, महज 7 सैकेंड में चार्ज होगी बैटरी
You Are HereGadgets
Saturday, December 26, 2015-2:20 PM

जालंधर : चीन के वैज्ञानिकों ने नाइट्रोजन और ग्राफीन जैसे कार्बन से सफलतापूर्वक एक सुपर कैपेसिटर को विकसति किया है। शंघाई इंस्टीट्यूट ऑफ सेरामिक्स के कैमिकल वैज्ञानिक हुआंग फुकियांग के मुताबिक हम कार्बन से एक काफी बेहतर सुपर कैपेसिटर बनाने में सफल हुए हैं।”

वैज्ञानिकों के मुताबिक नए पदार्थ से बनने वाली बैटरी व्हीकल को 35 किलोमीटर पर चलने में मदद करेगी और बैटरी के खत्म हो जाने पर महज 7 सैकेंड में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। इस शोध का विस्तृत विवरण शोध पत्रिका ‘साइंस’ के ताजातरीन अंक में प्रकाशित हुआ है।