कार खरीदने का सही मौका, कम्पनियां दे रही हैं भारी छूट

  • कार खरीदने का सही मौका, कम्पनियां दे रही हैं भारी छूट
You Are HereBusiness
Monday, July 18, 2016-11:50 AM

जालंधर: अगर आप इस त्यौहारी सीजन में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जल्दबाजी मत कीजिए। सबसे पहले अपना बजट तय कीजिए और फिर कार मार्कीट का अध्ययन करें क्योंकि कम्पनियों ने इस त्यौहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए सभी तरह की कारों पर भारी छूट दे रही है। छूट में फ्री इंश्योरैंस और मैंटीनैंस फीस भी शामिल है।

 

Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से 20 जुलाई से पहले कार बुक करने पर 10,000 रुपए तक की अन्य छूट दी जाएगी। मारुति आल्टो-10 व सेलेरियो पर 52,000 रुपए, वैगनआर पर 60,000 रुपए, एर्टिगा पर 30,000 रुपए, डिजायर (डीजल) पर 45,000 रुपए, एर्टिगा (पैट्रोल) पर 40,000 रुपए और स्विफ्ट (डीजल) पर 47,000 रुपए तक की छूट दे रही है।

 

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी त्यौहारी सीजन में छूट पेश की है। कम्पनी का कहना है कि यह छूट 31 जुलाई, 2016 तक जारी रहेगी। कम्पनी के.यू.वी.-100 पर एक्सचेंज बोनस के साथ 25,000 रुपए या वैलकम बोनस के साथ 10,000 रुपए तक छूट दे रही है। टी.यू.वी.-300 व नूवोस्पोर्ट पर 57,000 रुपए की छूट दी जा रही है। 

 

Hyundai

हुंडई ने भी छूट पैकेज मार्कीट में उतारा है। इसके तहत एक्सचेंज बैनिफिट्स, फ्री इंश्योरैंस, फ्री एक्सटैंडेड वारंटी आदि की छूट ग्राहकों को दी जा रही है। ईआन (पैट्रोल, एल.पी.जी.) पर 40,000 रुपए, आई-10 (पैट्रोल/एल.पी.जी.) पर 42,500 रुपए, ग्रांड आई-10 (पैट्रोल/एल.पी.जी.) पर 63,000 रुपए , ग्रांड आई-10 (डीजल) पर 71,000 रुपए, एक्सैंट पर 52,000 रुपए तक छूट कम्पनी दे रही है। 

 

Nissan

निसान कम्पनी निसान टेरानो पर कार लोन 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर से उपलब्ध करवा रही है। वहीं कम्पनी माइक्रा सी.वी.टी. पर 45,000 रुपए तक छूट दे रही है।

 

नकद छूट को ज्यादा  प्राथमिकता दें ग्राहक 

टाटा मोटर्स के प्रैजीडैंट मयंक पारिख का कहना है कि इस बार त्यौहारी सीजन में ग्राहक का मूड अच्छा लग रहा है। निश्चित तौर पर छूट के जरिए कारों की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। इधर कार मार्कीट विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलने से भी कार मार्कीट में खरीदारी की बहार आ सकती है। यही कारण है कि कारों पर छूट देनी शुरू कर दी गई है।


Latest News