Tuesday, February 2, 2016-5:58 PM
जालंधरः इंटरनेट से जुड़ी सर्विस देने वाली कंपनी अल्फाबेट (गूगल) की मेल सेवाएँ देने वाली इकाई जी-मेल ने अपने प्रभाव में लगातार बढ़ोतरी करते हुए एक अरब उपभोक्ता के सम्मानित क्लब में जगह बना ली है।
यह कंपनी की सातवीं सेवा है जिसके उपभोक्ताओं की संख्या एक अरब से ज्यादा है। इससे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने भी एक अरब उपभोक्ता के क्लब में शामिल होने की घोषणा की थी।
उल्लेखनीय है कि इस सम्मानित क्लब में गूगल का दबदबा है। इसकी मुख्य सेवा इंटरनेट सर्च इंजन गूगल सर्च ने एक अरब उपभोक्ताओं का लक्ष्य सबसे पहले हासिल किया था। इसके अलावा वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब, वेब ब्राउजर गूगल क्रोम, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड, लोकेशन की जानकारी देने वाला गूगल मैप्स एवं ऐप स्टोर गूगल प्ले स्टोर भी इस क्लब में शामिल हैं। गूगल की सेवाओं के अलावा फेसबुक, व्हाट्सएप्प एवं एप्पल के भी एक अरब से अधिक उपभोक्ता हैं। सोमवार को घोषित परिणामों में एल्फाबेट का राजस्व एप्पल से ज्यादा हो गया है।