Tuesday, May 24, 2016-11:06 AM
जालंधरः अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने अगले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के लिए क्राउड-सोर्स नेम्स से एक वेबसाइट शुरू की है। जिसके मुताबिक गूगल के नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम 'Neyyappam' हो सकता है। सोशल मीडिया पर इस नाम को काफी पसंद किया जा रहा है।
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने एन एल्फाबेट पर होने वाले नए एंड्रॉयड ओसी वर्जन के नाम का सुझाव मांगा था। सुंदर इसका नाम इंडियन स्वीट पर रखना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर केरल के लोगों ने नए एंड्रॉयड का नाम मलयाली स्वीट 'Neyyappam' पर रखने के लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन शुरू कर दिया है, जिसे काफी लोग पसंद भी कर रहे हैं।
नयप्पम चावल के आटे, गुड़, घी और नारियल से बनाई जाने वाली मिठाई है। गूगल ने एंड्रॉयड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस नेम को शेयर भी किया है। इससे पहले भी भारतीयों ने एंड्रॉयड वर्जन किटकैट और लॉलीपॉप के लिए लड्डू, काजू कतली जैसे नाम सुझाए थे। खास बात यह है कि अब गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं, ऐसे में नए एंड्रॉयड का नाम इंडियन स्वीट पर होने के चांस बढ़ रहे हैं।