Tuesday, May 24, 2016-3:34 PM
जालंधर: स्मार्टवॉच के बारे में लोग जो मर्ज़ी सोचें परन्तु बता दें कि गूगल अपनी नई स्मार्टवॉच में ऐसी टैकनॉलॉजी लेकर आ रही है जिस में आप स्मार्टवॉच को बिना टच किए ऑप्रेट कर सकते हो। इस स्मार्टवॉच के सैंसर में राडार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो उंगलियों की हरकतों को प्रति सैकंड 10,000 फ़्रेम की दर के साथ रिकार्ड कर सकता है।
यह टेक्नोलॉजी इस से पहले कभी इस्तेमाल नहीं की गई है। यह सैंसर लगभग एक छोटे से कंप्यूटर चिप जैसा है। इस तकनीक के ज़रिए आपका हाथ एक वर्चुअल डायल मशीन की तरह काम करेगा। यह छोटी सी चिप वास्तव में एक छोटा-सा जैशचर राडार है जो कि हाइपर स्पीड पर हाथ के इशारों को समझता है। चिप बेहद छोटे आकार की होने के कारण इस को स्मार्टवॉच का हिस्सा बनाया है जो इसके इंटरफेस को पूरी तरह बदल देगा।