माइक्रोमैक्स ने भारत में लांच किए दो स्मार्टफोन, जानिए कीमत

  • माइक्रोमैक्स ने भारत में लांच किए दो स्मार्टफोन, जानिए कीमत
You Are HereGadgets
Monday, June 27, 2016-5:16 PM

जालंधरः भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स नेयूनाइट सीरीज के नए स्मार्टफोन यूनाइट 4 और यूनाइट 4 प्रो लांच कर दिए। माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 और यूनाइट 4 प्रो की कीमत क्रमशः 6,999 और 7,499 रुपए रखी गई है। माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 ऑफलाइन रिटेल स्टोर जबकि माइक्रोमैक्स यूनाइ 4 प्रो एक्सक्लूसिव तौर पर स्नैपडील पर मिलेगा।

यह दोनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल सिम सपोर्ट करते है। इन हैंडसेट में 8 MP का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा है। माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 और यूनाइट 4 प्रो में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। यूनाइट 4 में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735पी) प्रोसेसर है। इस फोन में 1 GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 GB) बढ़ाया जा सकता है। यूनाइट 4 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित इंडस ओएस 2.0 पर चलता है।

वहीं माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्रो में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम (एससी9832) प्रोसेसर है। इसमें 2 GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32GB तक) बढ़ाया जा सकता है। माइक्रोमैक्स का कहना है कि एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले यूनाइट 4 प्रो को एंड्रॉयड मार्शमैलो पर अपडेट किया जा सकता है। हालांकि अभी इसके समय की जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 3900 MAh की बैटरी है।


Latest News