हल्की से हल्की चीज को उठा सकते हैं यह रोबोटिक हाथ

  • हल्की से हल्की चीज को उठा सकते हैं यह रोबोटिक हाथ
You Are HereGadgets
Wednesday, February 3, 2016-9:55 AM

जालंधर: रोबोटिक्स की दुनिया में बिल्कुल नए रोबोटिक हाथ तैयार किए गए हैं लेकिन देखने में यह बिल्कुल भी इंसानी हाथों की तरह नहीं लगते परन्तु इनमें कुछ इस तरह की काबिलियत है जिससे यह छोटी से छोटी और हर शेप की चीज को उठा सकते हैं। EPFL'S नाम की कंपनी के वैज्ञानिकों ने यह रोबोटिक हाथ बनाए हैं जिनके ग्रिपर हर तरह के ऑब्जैक्ट को उठा सकते हैं। 

इसके डिजाइन में 2 फिगर्ज हैं जो सिलीकोन की बनी हैं और स्ट्रैचेबल भी हैं। इनमें खास तरीके के साथ डिजाइन किए हुए इलैक्ट्रोडज हैं। यह इलैक्ट्रोडज दो काम करते हैं, पहला यह कि फिगर्ज दूसरी साइड की तरफ मुड़ जाती हैं जिससे किसी ऑब्जैक्ट के यह नजदीक आ सकें, इसके बाद इन फिगर्ज के आखिर में एक खास तरह का डिजाइन होता है जो ऑब्जैक्ट को जकड़ कर बढिय़ा पकड़़ देता है। इस डिवाइस की एडवांटेज यह है कि इसके साथ जमीन पर पड़ा कागज भी उठा सकते हैं। इसका डिजाइन लैक्सेबल और हल्का होने के कारण यह ऑब्जैक्ट को बहुत आराम से उठा लेता है। 
 
इसको स्पेस और फूड इंडस्ट्री में बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इंडस्ट्री में कई तरह के ऑब्जैक्ट्स हैं जिनको पकड़ पाना आसान नहीं होता इसलिए 5 लेयरों के साथ तैयार यह फिगर्ज काम आ सकती हैं। यह फिगर्ज अपने भार से 100 गुणा ज्यादा वजन के ऑब्जैक्ट्स को उठा सकती हैं।
 

Latest News