दुनिया की सबसे शक्तिशाली एक्स -रे लेजर ने पानी पर डाला प्रभाव (देखो वीडियो)

You Are HereGadgets
Tuesday, May 24, 2016-4:36 PM

जालंधर: स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ऐस. ऐल. ए. सी. नेशनल ऐकसैलोरेटर लेबोरेट्री में वैज्ञानिकों ने एक्स -रे में होने वाले एक्सप्लोजर का अध्ययन करने के दौरान पानी की बुंदा को इवैपोरेट होते हुए रिकार्ड किया। आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने लिनक्स कोहेरेंट लाईट सोर्स (सबसे सकतीशाली एक्स -रे लैजर) के साथ पानी को वैपोरेट किया। 

विज्ञानिकों का मानना है कि इस ऐकसपलोजन की मदद से इनकी डायनैमिक्स को समझने में मदद मिलेगी। इस टेस्ट को पूरा करने के लिए टीम ने अलट्रा फास्ट आप्टिकल लेजर की मदद ली जो लाईट सोर्स का काम करती है और इस सबको रिकार्ड करने के लिए हाई रैजोर्यूशन माईक्रोसकोपिक कैमरों की मदद ली गई। जब पानी की तेज धार में से एक्स रे लेजर को गुजारा जाता है तो यह इसे इवैपोरेट कर देती है, इस टैस्ट को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं। 


Latest News