जर्मन हैडफोन मेकर ने लांच किए HD400 सीरीज के 3 नए वैरिएंट्स

  • जर्मन हैडफोन मेकर ने लांच किए HD400 सीरीज के 3 नए वैरिएंट्स
You Are HereGadgets
Tuesday, May 24, 2016-5:14 PM

जालंधर : जर्मन हैडफोन विशेष Sennheiser ने HD400 सीरीज के 3 नए माॅडल्स को लांच किया है। Sennheiser HD 451, Sennheiser HD 461 और Sennheiser HD 471 को भारत में लांच किया गया है जिनकी कीमत 5,000 रुपए, 5,900 रुपए और 7,900 रुपए है। यह हैडफोन्स कम्पनी के आधारिक ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

एंट्री लेवल प्रोडक्ट HD 451 बंद होने वाले गोल डिजाइन के साथ आते हैं जो बाहरी आवाज को कानों तक नहीं जाने देता। इसके अलावा इसमें सिंगल केवल लगी है जिससे इसे पहनना और सम्भालना आसान हो जाता है।

जहां तक बात HD 461 और HD 471 की है तो दोनों आईओएस कम्पैटेबल इन-लाइन रिमोर्ट और केबल के साथ आते हैं जबकि दूसरे एंड्राॅयड डिवाइस के साथ कम्पैटेबल हैं। यह दोनों वैरिएंट्स अलग हो सकने वाली केबल्स के साथ आते हैं जबकि प्रीमियम HD 471 माॅडल अतिरिक्त 3एम केबल के साथ आते हैं जिसके साथ 6.3एमएम अडाप्टर पिन और पाऊच आता है।


Latest News