Tuesday, February 23, 2016-6:55 PM
जालंधर: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रस (MWC 2016) के दौरान सोनी ने अपने Xperia X और Xperia XA को पेश करने के बाद आकर्षित Xperia Projector का भी प्रदर्शन किया। यह छोटे आकार के बॉक्स की तरह दिखने वाली डिवाइस आपके घर की दीवार को मूवी प्राजैकटर में बदल देगी।
खास बात यह है कि यह प्राजैकटर एक वर्चुअल कीबोर्ड की तरह काम करेगा जिसके द्वारा दीवार पर पड़ रही तस्वीर को हाथ से टच कर आप उसे कमांड दे सकेंगे। इसे सिर्फ़ बड़ी दीवार पर ही नहीं बल्कि एक टेबल पर भी चलाया जा सकेगा। इसकी मदद से बिना पैन का प्रयोग किए सिर्फ़ उंगलियों की मदद से ही बच्चे नई-नई गेमज़ को खेलेंगे। फ़िलहाल कंपनी ने यह एक कंसैपट्ट मॉडल अपने लिए विकसित किया है, इसको लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस जल्द ही मार्केट में बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगी।