Auto Expo 2016: कल से शुरू होगा अब तक का सबसे बड़ा ऑटो शो

  • Auto Expo 2016: कल से शुरू होगा अब तक का सबसे बड़ा ऑटो शो
You Are HereGadgets
Tuesday, February 2, 2016-5:59 PM

जालंधर: ऑटो एक्सपो 2016 कल से शुरू होने जा रहा है जिसमें अगले दो दिनों में 80 से अधिक नए माडल पेश किए जाएंगे। एक्सपो के पहले दो दिन मीडिया एवं व्यवसायों के लिए खुले हैं, जबकि आम लोगों के लिए यह 5 से 9 फरवरी तक खुला रहेगा। सियाम, एक्मा और सी आई आई द्वारा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही इस वाहन प्रदर्शनी के दौरान सात लाख लोगों के आने की संभावना है। 

सियाम के अध्यक्ष विनोद के. दसारी के मुताबिक, इस बार का आटो एक्सपो इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर केंद्रित होगा। प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही कुछ प्रमुख कंपनियों में मारूति सुजुकी, महिन्द्रा, हुंडई मोटर, होंडा कार्स इंडिया, टाटा मोटर्स और आडी शामिल हैं। वहीं नए भागीदारों में जीप, पोलारिस और इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता बेनेली शामिल हैं। 

हालांकि, कुछ कंपनियां अधिक खर्च एवं निवेश पर कम रिटर्न का हवाला देते हुए इस बार के आटो एक्सपो में शिरकत नहीं कर रही है। भले ही आयोजक इस बार आटो एक्सपो में 7 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद कर रहें हैं, पिछले शो में करीब 5.6 लाख लोग आए थे। वहीं पिछली बार 55 कंपनियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए थे, जबकि इस बार इनकी संख्या 65 हो गई है।  इस बार के आटो एक्सपो में प्रदर्शनी की जगह भी बढ़ाकर 73,000 वर्ग मीटर की गई है, जबकि पिछले संस्करण में 69,000 वर्ग मीटर जगह बुक की गई थी। 

आटो एक्सपो के साथ साथ एक्मा दिल्ली के प्रगति मैदान में 4 से 7 फरवरी तक वाहनों के एक्सेसरीज़ की प्रदर्शनी लगाएगा जिसमें करीब 1,500 कंपनियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इनमें से 900 भारतीय कंपनियां हैं, जबकि बाकी 600 कंपनियां चीन, कनाडा, जर्मनी, जापान और दक्षिण कोरिया सहित अन्य देशों से हैं। दूसरी बार आटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है, पूर्व में यह प्रदर्शनी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगाई जाती रही है। 


Latest News