Friday, December 25, 2015-2:09 PM
जालंधर: मार्किट में कई तरह के प्रिंटर उपलब्ध है जो कम समय में तेजी से काम कर कागज़ पर तस्वीरों को छाप देते है लेकिन अब नए कांसेप्ट के तहत एप्पल ने अपना 3D प्रिंटर बनाया है जो अलग लुक देने के साथ कई नए फीचर्स से भी लैसड है।
अभी हाल ही में एप्पल ने अपने इस मल्टी-कलर्ड 3D प्रिंटर के पेटेंट को प्रस्तुत किया है जिसमे martin hajek का अलग दिखने वाला G4 क्यूब डिज़ाइन देखने को मिला है। कंपनी ने इसका नाम iPrinter रखा है जो मैक कंप्यूटर्स के साथ डायरेक्टली कनेक्ट किया जा सकता है और इतना ही नहीं इसकी टाप पर टच स्क्रीन डिस्प्ले भी शामिल की गई है।
खास बात यह है कि इसके नीचे क्रवड़ गलास लगाया गया है जो दिखने में अलग तरह की लुक देता है। इसके साथ कंपनी का यह भी कहना है कि इस 3D प्रिंटर का अपना ऑनलाइन स्टोर प्लेटफार्म होगा और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध करने के बाद इसके लिए अलग तरह की काटरे्जस को भी अवेलेबल किया जाएगा।