Amazon Kindle को टक्कर देगा शाओमी का ई-बुक रीडर

  • Amazon Kindle को टक्कर देगा शाओमी का ई-बुक रीडर
You Are HereElectronics
Thursday, November 21, 2019-4:12 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने अपने पहले ई-बुक रीडर को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि Xiaomi Mi Reader ढेरों फाइल फॉरमैट्स को सपॉर्ट करता है व ये काफी हद तक Amazon Kindle से मिलता-जुलता है, लेकिन इसकी कीमत को ऐमजॉन Kindle से कम ही रखा गया है। इसकी कीमत CNY 599 (लगभग 6,100 रपए) बताई गई है। 

ई-बुक रीडर के फीचर्स

  • इस ई-बुक रीडर में 6 इंच की HD डिस्प्ले को शामिल किया गया है जो 1024x768 पिक्सल्स रेजॉलुशन को सपोर्ट करती है।
  • इस डिवाइस में 1.8Ghz क्वॉड कोर Allwinner B300 प्रोसेसर दिया गया है।
  • 1 जीबी रैम के साथ इसमें 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी।
  • एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाली इस डिवाइस की बैटरी 1,800mAh की है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News