इस फेस्टिव सीज़न Acer लाया तीन नए लैपटॉप, शुरुआती कीमत 40,999 रुपए

  • इस फेस्टिव सीज़न Acer लाया तीन नए लैपटॉप, शुरुआती कीमत 40,999 रुपए
You Are HereGadgets
Friday, October 26, 2018-11:10 AM

गैजेट डेस्क : इस फेस्टिव सीज़न एसर ने अपने स्लिम व हलके लैपटॉप की नई सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में कंपनी ने एसर एस्पायर 5s, 14 इंच स्क्रीन वाले स्विफ्ट 3 व 15.6 इंच स्क्रीन वाले स्विफ्ट 3 लैपटॉप को पेश किया है। इनमें ग्राहकों को नैरो बेज़ल डिस्प्ले डिजाइन के साथ इंटेल का लेटेस्ट विस्की लेक प्रोसेसर मिलेगा। Aspire 5s की कीमत 40,999 रुपए रखी गई है, वहीं Swift 3 लैपटॉप को ग्राहक 64,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। इसे नवंबर से एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर्स व मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा। 

Aspire 5s

इस लैपटॉप में इंटेल का लेटेस्ट विस्की लेक 8th जनरेशन प्रोसेसर व NVIDIA GeForce MX 150 ग्राफिक कार्ड दिया गया है। Aspire 5s लैपटॉप को i3 और i5 वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा। इसमें 15.6-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मिलेगी और इसका वजन महज 1.8 किलोग्राम बताया गया है। 

PunjabKesari

ब्राइट शील्ड तकनीक

कंपनी ने बताया है कि इसमें एसर ब्राइट शील्ड तकनीक को शामिल किया गया है, जो आंखों को तेज़ रोशनी से बचाती हैं। वहीं, बेहतरीन साउंड के लिए इसमें  Dolby Audio की सपोर्ट भी दी गई है। यूजर्स को LED बैकलिट की-बोर्ड इसमें मिलेगा। 

Swift 3 (14-इंच मॉडल)

इस लैपटॉप में 14-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जो एसर कलर इंटेलिजेंस तकनीक को सपोर्ट करती है। अल्ट्रा-स्लिम बैजेल्स वाले इस लैपटॉप में 8th जनरेशन इंटेल कोर i5 CPUs 8130 U/8250U प्रोसेसर्स का विकल्प मिलेगा। लैपटॉप में आपको 8GB तक DDR4 रैम और 256/512GB तक PCIe SSD स्टोरेज मिलेगी। इसका वजन 1.4 किलोग्राम है। 

PunjabKesari

12 घंटों की बैटरी लाइफ 

लैपटॉप में 12 घंटों की बैटरी लाइफ मिलेगी और यह ड्यूल ऑडियो स्पीकर्स को सपोर्ट करेगा। वहीं, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का भी उपयोग कर सकेंगे।

Swift 3 (15.6-इंच मॉडल)

यह स्विफ्ट 3 लैपटॉप का दूसरा वेरिएंट है, जिसमें 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलेगी। इसके वजन को 14 इंच वाले मॉडल के बराबर ही रखा गया है। अंतर की बात की जाए तो दोनों में सिनेमैटिक डिस्प्ले, स्लिम बैजेल, Intel Optane मेमोरी और Nvidia GeForce MX150/MX130x ग्राफिक्स में फर्क है। 

PunjabKesari

फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा

इस लैपटॉप में इंटेल कोर 8th जनरेशन i5 (8250U) प्रोसेसर मिलेगा और यह मॉडल विंडो हैलो सपोर्ट के साथ आया है, जिसका मतलब है कि आप फिंगरप्रिंट के जरिए लैपटप में लॉगइन कर सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News