फ्री इनकमिंग बंद करना Airtel को पड़ सकता है महंगा !

  • फ्री इनकमिंग बंद करना Airtel को पड़ सकता है महंगा !
You Are HereGadgets
Friday, December 28, 2018-12:17 PM

गैजेट डेस्क- हाल ही टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को कम से कम 35 रुपए का बैलेंस मेंटेन करने के लिए कहा है। अगर ग्राहक ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं किया तो कंपनी उनका कनेक्शन बंद कर देगी। वहीं प्रीपेड कनेक्शन के लिए लाइफ टाइम फ्री इनकमिंग प्लान को बंद करने का फैसला कंपनी के लिए भारी नुकसान लेकर आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फ्री लाइफ टाइम इनकमिंग बंद कर अपने 5 से 7 करोड़ ग्राहकों को खो सकती है। यानी लोग अन्य कंपनियों की तरफ मूव कर सकते हैं। 

PunjabKesari
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनी को भी यह चिंता सता रही है कि उसके ग्राहक कम हो रहे हैं और भविष्य में और कम हो सकते हैं, हालांकि कंपनियों को इस बात का भी भरोसा है कि फ्री इनकमिंग बंद करने के फैसले से उनके एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में वृद्धि होगी। 

PunjabKesariवहीं एयरटेल की नजर इस बात पर भी है कि उसके ग्राहक फीचर फोन से 4जी स्मार्टफोन पर शिफ्ट हों। इसके लिए कंपनी अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर्स भी दे रही है। ऐसे में आने वाले समय में यह देखना होगा कि कंपनी इसमें कितनी सफल हो पाती है। 


Edited by:Jeevan

Latest News