पेमेंट बैंक खाते के मुद्दे पर चार दिसंबर तक स्पष्टीकरण दे एयरटेल: UIDAI

  • पेमेंट बैंक खाते के मुद्दे पर चार दिसंबर तक स्पष्टीकरण दे एयरटेल: UIDAI
You Are HereGadgets
Saturday, December 2, 2017-4:27 PM

जालंधर- हाल ही में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल पर आरोप है कि उसने सिम कार्ड के आधार आधारित वेरिफिकेशन करवाने आए अपने यूजर्स के पेमेंट बैंक खाते उनकी  सहमति लिए बिना ही खोल दिए है। वहीं अब कंपनी को UIDAI ने कहा है कि वह आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बहाने अपने यूजर्स के पेमेंट बैंक खाते खोलने के मामले में चार दिसंबर तक स्पष्टीकरण दे।

 

वहीं एयरटेल ने अपन स्तर पर इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि एयरटेल पेमेंट बैंक में खाते ग्राहकों की पूरी सहमति लेकर ही खोले गए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी अपना विस्तृत जवाब तैयार कर रही है जिसे तय समय में यूआईडीएआई को दाखिल कर दिया जाएगा। बता दें कि यूआईडीएआई ने इस बारे में सितंबर में एयरटेल व एयरटेल पेमेंट्स बैंक को नोटिस जारी किया था।


Latest News