Amazon Alexa से डाटा की जानकारी पूछने पर यूजर को मिला किसी और का डाटा

  • Amazon Alexa से डाटा की जानकारी पूछने पर यूजर को मिला किसी और का डाटा
You Are HereGadgets
Saturday, December 22, 2018-4:00 PM

गैजेट डेस्क- Amazon के Alexa डिवाइस को लेकर एक खबर सामने आई है जिसमें एक एलेक्सा यूजर ने अमेज़न से अपने डाटा की जानकारी मांगी और बदले में उसे कंपनी ने 1700 रिकॉर्डिंग्स की लिस्ट भेजी। वहीं जब यूजर ने उन रिकॉर्डिंग्स को सुना तो वो किसी और यूजर के एलेक्सा गैजेट की रिकॉर्डिंग निकली। बता दें कि यूरोप में एक कानून है जिसकी मदद से आप टेक कंपनियों से अपने डाटा की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

PunjabKesariकंपनी की प्रतिक्रिया 

इस मामले को लेकर कंपनी ने कहा है कि ये हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और हमने इस मामले में अधिकारियों से बात की है जिसके बाद ये कहा गया है कि व्यक्ति के साथ मिलकर हमने इस मामले को सुलझा लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वो इस तरह ही घटनाओं की छानबीन करेगी और कोशिश करेगी की आगे से ऐसा कुछ न हो।

PunjabKesariनिजी जानकारी लीक

बता दें कि ये एक ऐसी घटना है जहां आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है, यानी की उस एक यूजर की रिकॉर्डिंग किसी और के पास पहुंच गई जहां कई सारे कॉल रिकॉर्ड के साथ कई जरूरी चीजें भी शामिल थी। अमेज़न ने साल 2018 में 1 करोड़ से ज्यादा एलेक्सा डिवाइस की बिक्री की थी, ऐसे में इस घटना के बाद देखना होगा कि कंपनी को मार्केट से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 


Edited by:Jeevan

Latest News