फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने की दौड़ में एप्पल भी शामिल

  • फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने की दौड़ में एप्पल भी शामिल
You Are HereGadgets
Thursday, October 12, 2017-3:06 PM

जालंधर- आज के समय मार्केट में प्रतिदिन नई- नई तकनीक से लैस स्मार्टफोन अा रहे है। इसी बीच Apple फोल्डेबल आईफोन की तैयारी कर रही है। एप्पल का यह पहला फोल्डेबल आईफोन 2020 तक बाजार में आ सकता है। कंपनी फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले के लिए LG Display से बात कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक LG Display फोल्डेबल आईफोन के लिए OLED स्क्रीन डेवलप कर रहा है। 


वहीं LG Innotek फोल्डेबेल आईफोन के लिए एक प्रिेंटेड सर्किट भी तैयार कर रहा है। दावा के मुताबिक फोल्डेबल फोन का प्रोडक्शन 2020 के शुरुआत में शुरू होगा, जबकि डिस्प्ले का प्रोडक्शन 2019 की शुरुआत में ही शुरू हो जाएगा।

 

बता दें कि इससे पहले सैमसंग ने कन्फर्म किया है कि वह अगले साल तक फोल्डेबल स्मार्टफोन ला रही है। सैमसंग के इस फोन को गैलेक्सी नोट सीरीज के तहत लांच किया जाएगा।इसके अलवा बताया जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन का कोड नेम Galaxy X रखा गया है और यह अंदर की तरफ मुड़ने वाला फोन होगा। 


Latest News