iPad की वजह से बच गई बाप-बेटी की जान, जानें कौन सा फीचर आया काम

  • iPad की वजह से बच गई बाप-बेटी की जान, जानें कौन सा फीचर आया काम
You Are HereGadgets
Thursday, November 18, 2021-1:05 PM

गैजेट डेस्क: आपने ऐसी बहुत सी खबरों के बारे में सुना होगा जिनमें कहा जाता है कि एप्पल डिवाइस की वजह से किसी की जान बच गई है। अब एक बार फिर Apple iPad की वजह से बाप-बेटी की जान बची है। प्लेन क्रैश के बाद Apple iPad के जीपीएस सिग्नल की वजह से ही उन दोनों को बचाया गया है।

यह पूरा मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया शहर का है, जहां पिछले सप्ताह विकेंड पर 58 साल के पायलट पिता और उनकी 13 वर्षीय बेटी ने एक टू सीटर विमान से उड़ान भरी थी। महज 5 मिनट के बाद विमान क्रैश हो गया और उसका संपर्क राडार से टूट गया। अमेरिकी एयरफोर्स ने पांच घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इसके बाद पायलट के पास पड़े आईपैड के जीपीएस की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया।

रेस्क्यू टीम को यदि समय पर जीपीएस सिग्नल नहीं मिला होता तो ठंड की वजह से दोनों की मौत हो जाती, क्योंकि दोनों ही घने जंगल में पूर्व-हाइपोथर्मिक अवस्था में थे। दोनों को मामूली चोटें आईं हैं और उनका इलाज चल रहा है।


Edited by:Hitesh

Latest News