एप्पल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा macOS Catalina

  • एप्पल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा macOS Catalina
You Are HereGadgets
Tuesday, June 4, 2019-2:20 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने अपनी 2019 वार्षिक वर्ल्डवाइड डिवैल्पर कॉन्फ्रेंस की शुरूआत में ही महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी हैं। इवेंट में नए फीचर्स के साथ एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 को लॉन्च किया गया है वहीं एप्पल वॉच को बेहतर बनाने के लिए watchOS 6 को लाया गया है। 

  • इवेंट के दौरान एप्पल ने अपने डैस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम macOS के नए वर्जन Catalina को पेश कर दिया है। इसमें दिए गए iTunes में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यानी यूजर्स को अलग-अलग म्यूजिक, पॉडकास्ट और TV एप्स देखने को मिलेंगी। 

PunjabKesari

Memoji में शामिल किया कस्टमाइजेशन ऑप्शन

Memoji में अब कस्टमाइजेशन ऑप्शन देखने को मिलेगी। इस फीचर के जरिए आप हैट और गलासिस पहन सकेंगे। वहीं स्किन कलर और बालों के कलर को भी बदला जा सकेगा। 


Edited by:Hitesh

Latest News