Apple watch के लिए लॉन्च हुआ watchOS 6, अब और भी स्मार्ट बनेगा Siri

  • Apple watch के लिए लॉन्च हुआ watchOS 6, अब और भी स्मार्ट बनेगा Siri
You Are HereGadgets
Tuesday, June 4, 2019-2:38 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने अपनी 2019 वार्षिक वर्ल्डवाइड डिवैल्पर कॉन्फ्रेंस की शुरूआत में ही महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी हैं। इवेंट में नए फीचर्स के साथ एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 को लॉन्च किया गया है वहीं एप्पल वॉच को बेहतर बनाने के लिए watchOS 6 को लाया गया है। 

  • WWDC 2019 में एप्पल वॉच के लिए नए watchOS 6 को पेश किया गया है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नए एप्प स्टोर के अलावा, वायस मैमोस, कैलकुलेटर एप और बुक्स एप को शामिल किया गया है। 

PunjabKesari

एप्पल ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri में कई नए वॉयस फीचर्स को शामिल किया है। यानी AirPods का यूज करने पर अगर आपको मैसेज आएगा तो आपको मैसेज सुनाई भी देगा और आप बोल कर रिप्लाई भी कर सकेंगे। 


Edited by:Hitesh

Latest News