इस रेसिंग गेम के दीवाने बने यूजर्स, एक हफ्ते में 40 लाख डाउनलोड्स

  • इस रेसिंग गेम के दीवाने बने यूजर्स, एक हफ्ते में 40 लाख डाउनलोड्स
You Are HereGadgets
Tuesday, August 7, 2018-2:05 PM

जालंधर- पिछले हफ्ते Asphalt 9 Legends गेम को ग्लोबली लांच किया गया है। लांच के सिर्फ 1 हफ्ते के अंदर ही इसे 40 लाख से ज्यादा  डाउनलोड्स मिल गए हैं। वहीं इस गेम को अकेले भारत में 4 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। नई गेम की गूगल प्ले स्टोर में एवरेज रेटिंग 4.6 स्टार्स है और यह टॉप रेसिंग गेम की लिस्ट में सबसे आगे है। बता दें कि ये गेम Asphalt 8 Airborne का अगला वर्जन है।

PunjabKesari

गेम को भारत और भारत से बाहर एप्पल द्वारा ‘एडिटर चॉइस’ के लिए चुना गया है और कई बार ‘गेम ऑफ द डे’ का खिताब हासिल कर चुका है। Asphalt 9 Legends गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर में उपलब्ध है और यह डाउनलोड के लिए फ्री है।

PunjabKesari

Asphalt 9 Legends

यह गेम दुनिया की 50 बेस्ट रेसिंग कार के साथ आता है, जिन्हें आप गेम के अंदर रेस जीत कर मिले गेम मनी से अपग्रेड कर सकते हैं। इन कार में से कुछ कार के नाम Ferrari, Lamborghini, W Motors, and Porsche है। अापको जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉइड के लिए इस गेम का डाउनलोड साइज 1.5GB है और वहीं iOS में इसका डाउनलोड साइज 1.75GB है।


Edited by:Jeevan

Latest News