LA Auto Show 2018: ऑडी ने पेश की e-tron GT कन्सैप्ट कार

  • LA Auto Show 2018: ऑडी ने पेश की e-tron GT कन्सैप्ट कार
You Are HereGadgets
Saturday, December 1, 2018-1:49 PM

एक चार्ज में चलेगी 400Km

अॉटो डेस्क- दुनिया के सबसे बड़े ऑटो शोज में से एक लॉस एंजेलिस 2018 ऑटो शो का आगाज हो गया है। इसे 30 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक कैलीफोर्निया के लॉस एंजेलिस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस शो में ऑडी ने e-tron GT कन्सैप्ट कार को शोकेस किया है। कम्पनी ने दावा किया है कि यह इलैक्ट्रिक कार 590 हार्स पावर की ताकत पैदा करेगी और एक चार्ज में 400 किलोमीटर तक का रास्ता तय करेगी। 

PunjabKesariफास्ट चार्जिंग तकनीक

यह कार फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी यानी सिर्फ 20 मिनट चार्ज कर 321 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया जा सकेगा। इस कार को बेहतर बनाने के लिए ऑडी ने पोर्श के साथ सांझेदारी की है। 

PunjabKesariपावर

कार में सिक्रोनस मोटर लगी है जो 3.5 सैकेंड में कार को 0 से 100 Km की रफ्तार पकडऩे में मदद करती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 240 kmph की है। लाजवाब इंटीरियर वाली इस कार को लेकर ऑडी ने कहा है कि सिर्फ 12 इलैक्ट्रिक कार्स बनाई जाएंगी जिन्हें 2025 तक लाया जाएगा। 


Edited by:Jeevan

Latest News