टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई बजाज अवेंजर क्रूज़ 220

  • टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई बजाज अवेंजर क्रूज़ 220
You Are HereGadgets
Monday, January 8, 2018-4:53 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज जल्द ही अपनी नई अवेंजर क्रूज़ 220 बाइक को लांच करने वाली है। वहीं यह बाइक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो गई है। मिली फोटोज़ से बाइक में पेट्रोल टैंक पर लगा फुल डिजिटल डिस्प्ले और नई आरामदायक सीट के साथ ही और भी कई अपडेट्स का खुलासा हुअा है।

 

इंजन 

माना जा रहा है कि कंपनी फिलहाल बिक रही अवेंजर की तरह ही अपडेटेड बाइक में भी 220cc का ऑयल-कूल्ड, ट्विन स्पोर्क्र, 2 वाल्व, DTS-i इंजन दे सकती है। सिगल सिलेंडर का यह इंजन 19 bhp की पावर और 17.5 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने नई अवेंजर को भी 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

PunjabKesari

अन्य फीचर्स

बजाज ऑटो ने नई 2018 अवेंजर क्रूज़ 220 में कई सारे एडवांस फीचर्स शामिल किए हैं। जिसमें बदला हुआ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हैडलैंप ऑन फीचर वाला प्रोजैक्टर हैडलैंप, एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक के नीचे अब भी फ्यूल टैप दिखाई दे रही है जिससे साफ होता है कि कंपनी ने अपडेटेड अवेंजर में फ्यूल इंजैक्शन तकनीक नहीं दी है। 


 


Latest News