Benelli ने भारत में रिलांच की अपनी तीन बाइक्स, मिलेगी 5 साल की वारंटी

  • Benelli ने भारत में रिलांच की अपनी तीन बाइक्स, मिलेगी 5 साल की वारंटी
You Are HereGadgets
Sunday, December 2, 2018-12:29 PM

अॉटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी बेनेली ने भारत में TNT 300, TNT 600i और 302R बाइक्स को फिर से लांच कर दिया है। बेनेली इंडिया ने अपने नए पार्टनर महावीर ग्रुप (हैदराबाद ) के साथ मिलकर इन्हें लांच किया है। वहीं बेनेली ने पिछले साल पुराने पार्टनर DSK ग्रुप (पुणे) से साझेदारी टूटने के बाद भारत में इन तीनों मोटरसाइकिल को डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अाइए जानते हैं इनके बारे में...

PunjabKesariकीमत 

कीमत की बात करें तो 2018 TNT 300, 302R और TNT 600i की एक्स शोरूम कीमतें क्रमश: 3.5 लाख रुपए, 3.7 लाख रुपए और 6.2 लाख रुपए है। इन मोटरसाइकिल को 10 हजार रुपए के डाउन पेमेंट में बुक किया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि इनके प्रॉडक्शन पर काम दिसंबर के पहले हफ्ते से ही शुरू कर दिया जाएगा। वहीं दिसंबर के दूसरे हफ्ते में इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। इन बाइक्स के साथ 5 साल की वारंटी दी जाएगी।

PunjabKesariपावर डिटेल्स

बेनेली TNT 300 नेकेड स्पोर्ट्स बाइक में 300 सीसी का लिक्विड कूल्ड वर्टिकल ट्विन सिलेंडर इंजन है जो 11500 rpm पर 38.26 Bhp की ताकत और 10,000 rpm पर 26.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। वहीं बेनेली  TNT 600i में 600 सीसी का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 वॉल्व इंजन है जो 10,000 rpm पर मैक्सिमम 85.07 BHP की ताकत और 52 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

PunjabKesariफीचर्स

बेनेली टीएनटी 300 के एबीएस वैरियंट में अप साइड डान फॉर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। फ्रंट वील में ड्यूल डिस्क और रियर वील में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 


Edited by:Jeevan

Latest News