क्वर्टी कीपैड और 3000mAh बैटरी के साथ Blackberry KEY2 LE लांच

  • क्वर्टी कीपैड और 3000mAh बैटरी के साथ Blackberry KEY2 LE लांच
You Are HereGadgets
Monday, October 8, 2018-1:30 PM

गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने भारत में अपने KEY2 LE स्मार्टफोन को लांच किया है। ब्लैकबेरी के इस नए स्मार्टफोन में फिजिकल क्वर्टी कीपैड दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप और 3000 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। ये नया स्मार्टफोन 29,990 रूपए की कीमत के साथ 12 अक्टूबर से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि TCL कम्युनिकेशन ने बर्लिन में इस साल हुए IFA 2018 के दौरान BlackBerry KEY2 LE को सबसे पहले लांच किया था।

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशंस

इसमें 4.5 इंच का फुल HD IPS LCD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1620 x 1080 पिक्सल्स है और पिक्सल डेंसिटी 434 ppi है। फोन में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे कि माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

PunjabKesari
कैमरा

इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के कैमरा में पैनारॉमिक सेल्फी मोड, सेल्फी एनहैंसमेंट्स, गूगल लेंस कैमरा इंटीग्रेशन और रीयल-टाइम बॉकै मोड जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। वहीं रियर कैमरा डुअल-टोन LED फ्लैश की खूबी के साथ है। 

PunjabKesariकनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0 LE, USB टाइप-C पोर्ट, USB OTG, NFC व FM रेडियो आदि हैं। ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा नए ब्लैकबैरी KEY2 LE में  और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा स्पेसबार पर ही दी गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्लैकबेरी के इस नए स्मार्टफोन को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Edited by:Jeevan

Latest News