IRCTC में शामिल हुई Book Now pay later सेवा, जानें खासियत

  • IRCTC में शामिल हुई Book Now pay later सेवा, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Saturday, August 12, 2017-4:53 PM

जालंधर- भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म IRCTC ने टिकट बुक करने की प्रक्रिया को बेहतर करने के कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने ईपेलेटर के साथ साझेदारी में ‘बुक नाउ पे लेटर’ चेकआउट सेवा शुरू की है। इसकी बारें में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने संसद को इस भागीदारी की जानकारी दी। 

बता दें कि ईपेलेटर ग्राहकों को एक क्लिक व ओटीपी से टिकट बुक करने की सहूलियत देती है, जो क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग आदि जैसे अन्य पारंपरिक विकल्पों की तुलना में टिकट बुक करने की प्रक्रिया को ज्यादा आसान व तेज बना देता है।

 

इसके अलावा राजेन गोहेन ने यह भी बताया कि "इस सेवा को वेबसाइट पर भुगतान विकल्पों की सूची में प्रदर्शित किया गया है और वहां पर विस्तृत नियम व शर्तें भी दी गई हैं। ग्राहक बुकिंग करने के 14 दिनों के अंदर ही कभी भी ऑनलाइन तरीकों का प्रयोग करके भुगतान कर सकते हैं, जिससे यह प्रक्रिया पूरी तरह से कैशलेस व डिजिटल बन रही है"। 


Latest News