जियो की टक्कर में BSNL दे रही 100Mbps स्पीड पर 3TB डाटा

  • जियो की टक्कर में BSNL दे रही 100Mbps स्पीड पर 3TB डाटा
You Are HereGadgets
Tuesday, July 24, 2018-10:50 AM

जालंधर- बीएसएनएल ने अपने फाइबर टू द होम (FTTH) के 4 प्लान्स में बदलाव करते हुुए एफयूपी डाटा को बढ़ा दिया है। इनमें 3,999 रुपए, 5,999 रुपए, 9,999 रुपए और 16,999 रुपए वाले प्लान्स शामिल हैं। कंपनी इन प्लान्स में अब पहले से ज्यादा एफयूपी डाटा ऑफर कर रही है, जिससे यूजर्स को काफी लाभ होगा। बता दें जियो द्वारा गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की सर्विस की घोषणा के बाद कई कंपनियां अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव कर रही हैं। अाइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में..

 

PunjabKesari

 

3,999 रुपए

इस प्लान में अब 500 जीबी एफयूपी डाटा और 20 एमबीपीएस की डाउलोडिंग स्पीड मिलेगी। यूजर्स को इसमें अब भी इंटरनेट के इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डाटा मिलेगा लेकिन एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद डाउनलोड स्पीड 4 एमबीपीएस हो जाएगी।

 

5,999 रुपए

इसमें 1000 जीबी एफयूपी डाटा प्रति माह मिलेगा और इसके साथ 60 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में भी अनलिमिटेड डाटा और एफयूपी डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 4 एमबीपीएस हो जाएगी।

 

PunjabKesari

 

9,999 रुपए और 16,999 रुपए

कंपनी के 9,999 रुपए के प्लान में अब 2 टीबी डाटा और 80 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा 16,999 रुपए के प्लान के साथ अब 3 टीबी का एफयूपी डाटा और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।


Edited by:Jeevan

Latest News