भारत में कैनन ने लांच किए EOS 1500D और EOS 3000D डीएसएलआर कैमरे

  • भारत में कैनन ने लांच किए EOS 1500D और EOS 3000D डीएसएलआर कैमरे
You Are HereGadgets
Tuesday, February 27, 2018-11:47 AM

जालंधरः डिजिटल इमेजिंग कंपनी Canon ने भारत में अपने दो नए डीएसएलआर कैमरे को लांच कर दिया है। कंपनी ने इन कैमरो को EOS 1500D और EOS 3000D के नाम से पेश किया है। वहीं, यूएस में EOS 3000D को Rebel T7 नाम दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कैनन इंडिया का कहना है कि यह दोनों डिवाइस इस साल मार्च के अंत तक सेल के लिए आएंगे। फिलहाल इन कैमरो की कीमत और उपलब्धता के बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

 

वहीं, यूएस में EF-S 18-55mm IS II kit ​लेंस के साथ Canon EOS 1500D की कीमत $550 यानि लगभग 35,600 रुपए है और वहां यह अप्रैल में उपलब्ध होगा।इसमें अापको एक “Scene Intelligent Auto” मोड मिला है जो कि Instagram-ready पिक्चर को लेना आसान बनाता है। 
 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो  कैनन EOS 1500D में 3-इंच का एलसीडी डिसप्ले और EOS 3000D में 2.7-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें फुल एचडी (1920×1080) 30fps वीडियो शूटिंग की क्षमता है। इसमें 9-point फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस, 3fps burst शूटिंग स्पीड और 100-6400 ISO रेंज दी गई है। 


 


Latest News