4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ लांच हुअा Canon का नया मिररलेस कैमरा

  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ लांच हुअा Canon का नया मिररलेस कैमरा
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-4:44 PM

जालंधर- डिजिटल इमेजिंग कंपनी Canon ने अपना एक नया मिररलेस कैमरा लांच कर दिया है। इसका नाम EOS M50 है और कीमत $ 780 (लगभग 50,600 रुपए) है। इस नए कैमरे की खासियत 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर है। बताया जा रहा है कि यह नया कैमरा अप्रैल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं इस कैमरे के ईएफ-एम 15-45 मिमी एफ / 3.5-6.3 एसएटीएम लेंस 900 डॉलर लगभग( 58,400 रुपए) और ईएफ-एम 15-45 मिमी के साथ एफ / 3.5-6.3 एसटीएम और ईएफ-एम 55-200 मिमी एफ / 4.5-6.3 एसएसएम 1,249 डॉलर (लगभग 81,000 रुपए) में उपलब्ध है।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन्स 

कैनन के नए EOS M50 कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 24.1-मेगापिक्सेल APS-C CMOS सेंसर, 120 एफपीएस पर एचडी हाई फ्रेम रेट वीडियो शूटिंग, टच - एंड-ड्रैग ऑटोफोकस सिस्टम, टचस्क्रीन एलसीडी डिस्प्ले और ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस सिस्टम दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा कैमरे में वाई-फाई, एनएफसी और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए है, जिनकी मदद से डाटा अासानी से स्मार्टफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। 

 

 

 

 

 


Latest News