CES 2018: एसर का Spin 3, Nitro 5 और Chromebook 11 हुअा लांच

  • CES 2018: एसर का Spin 3, Nitro 5 और Chromebook 11 हुअा लांच
You Are HereGadgets
Tuesday, January 9, 2018-3:24 PM

जालंधर- Acer ने कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो 2018 में अपने नोटबुक और गेमिंग लैपटॉप को पेश किया है जिसमें Acer Swift 7 को कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला  लैपटॉप बताया है। इसके अलावा कंपनी ने Acer Spin 3, Nitro 5, Acer Chromebook 11 को लांच किया है।

 

Acer Spin 3

यह लैपटॉप, टैबलेट, डिसप्ले और स्पेस सेविंग टेंट मोड के साथ आता है जो कि 360-डिग्री ड्यूल-torque hinge डिजाइन देता है। Spin 3 नोटबुक में eighth-generation इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इन सबके अलावा इसमें 14-इंच फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले और दो फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स को Acer’s custom TrueHarmony तकनीक पर काम करता है। इसमें 12-घंटे की बैटरी लाइफ है।

 

Nitro 5

एसर ने इसके साथ ही 15-इंच Nitro 5 को भी पेश किया है। इसे “casual gamers” को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। Acer Nitro 5 इसमें 15.6-इंच डिसप्ले और Ryzen mobile प्रोसेर पर काम करता है जो कि Radeon TX560 ग्राफिक्स पर काम करता है। इसमें 32जीबी रैम और 512एमबी SSD स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए यूएसबी टाइप सी, gigabit Ethernet और HDMI 2.0 दिया गया है।

 

Chromebook 11

इसके अलावा तीन नए नोटबुक मॉडल्स को भी Acer ने CES में पेश किया। नए Acer Chromebook 11 को दो मॉडल में CB311-8H और CB311-8HT दोनों में 11.6-इंच डिसप्ले दिया गया है। जिसमें 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन है। यह इंटेल Celeron प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 16जीबी के साथ 32GB eMMC स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। लैपटॉप में दी गई बैटरी 10 घंटे का बैकअप देती है।

 

वहीं Chromebook 11 को पहले Europe, Middle East और Africa में मार्च माह में उपलब्ध किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत €249 (लगभग 18,950 रुपए) है। इसके अलावा इसे North American मार्केट में $249 (लगभग 15,800 रुपए) की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि भारतीय मार्केट में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।


Latest News