फेसबुक की Messenger Lite एप में शामिल हुए ये कमाल के फीचर

  • फेसबुक की Messenger Lite एप में शामिल हुए ये कमाल के फीचर
You Are HereGadgets
Friday, December 7, 2018-11:50 AM

गैजेट डेस्क- दिग्गज सोशल साइट फेसबुक ने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए मेसेंजर लाइट में नए फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने इस एप में एनिमेटेड GIFs और कस्टमाइजेशन फीचर्स को शामिल किया है। जिससे यूजर्स अपने फीलिंग्स को पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले ये फीचर केवल फुल साइज मेसेंजर एप में ही मौजूद थे 

PunjabKesariएेसे करें इस्तेमाल 

कंपनी के प्रॉडक्ट मैनेजर ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया है। उन्होंने बताया कि, 'GIF भेजने के लिए सबसे पहले एक थर्ड पार्टी कीबोर्ड (जैसे कि गूगल कीबोर्ड) ओपन करें, उसके बाद लाइब्रेरी में जीआईएफ सर्च करें और इसके साथ पहले से ज्यादा एक्सप्रेसिव मेसेज सेंड करें।'

कॉन्वर्सेशन कस्टमाइज

इसके साथ ही अब यूजर्स अलग-अलग लोगों और ग्रुप के साथ कॉन्वरसेशन को कस्टमाइज कर सकते हैं। चैट और ज्यादा पर्सनल बनाने के लिए कई कलर्स और ईमोजी भी चुन सकते हैं। इस नए अपडेट के साथ फेसबुक मेसेंजर लाइट अब अच्छे और बेहतर फीचर्स से भरपूर एप बन गई है।

PunjabKesariमेसेजिंग एप लाइट वर्जन

अापको बता दें कि मेसेजिंग एप का लाइट वर्जन 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। इसी साल इसमें वीडियो चैट का ऑप्शन भी जोड़ा गया था। वहीं मेसेंजर लाइट में पहले सिर्फ मेसेजिंग, फोटो शेयरिंग, लिंकिंग और स्टिकर्स जैसे नॉर्मल फीचर ही दिए गए थे।


Edited by:Jeevan

Latest News