डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध हुई Facebook Workplace एप्प

  • डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध हुई Facebook Workplace एप्प
You Are HereGadgets
Monday, October 9, 2017-5:18 PM

जालंधर- दिग्गज सोशल साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नए- नए फीचर पेश करती रहती है जिसे बेहद पसंद किया जाता है। अब कंपनी ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वर्कप्लेस के साथ मिलकर Workplace Chat को लांच कर दिया है।

 

वर्कप्लेस चैट अब विंडोज और मैकओएस डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। कंपनी ने  पुष्टि कर दी है कि, वर्कप्लेस के वेब वर्जन से अलग विंडोज़ एप्प में हैंगआउट और स्लैक की तरह स्क्रीन शेयरिंग फ़ीचर भी है। स्क्रीन शेयरिंग फ़ीचर के जरिए यूजर्स अपने डेस्कटॉप को साझा कर सकते हैं।


कंपनी ने बताया कि डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर उपलब्धता और शेयर स्क्रीन फ़ीचर की वर्कप्लेस ग्राहकों द्वारा सबसे ज़्यादा मांग की गई है। डेस्कटॉप क्लाइंट अभी बीटा में है और कंपनी आम रोलआउट से पहले प्रोडक्ट को और ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए फीडबैक पर ध्यान देगी। 

 

दावा किया जा रहा है कि फेसबुक द्वारा यह कदम लोकप्रिय सर्विस स्लैक को चुनौती देने के लिए उठाया गया है। स्लैक अभी बाज़ार में मौज़ूद एंटरप्राइज़ कोलेबोरेशन टूल में सबसे प्रमुख है। अब देखना होगा कि कंपनी के इस नए फीचर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News