ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के साथ पेश हो सकती है Fitbit Smartwatch

  • ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के साथ पेश हो सकती है Fitbit Smartwatch
You Are HereGadgets
Sunday, August 13, 2017-1:34 PM

जालंधरः हेल्थ वेयरेबल्स मेकर फिटबिट कंपनी itbit Blaze, Charge 2 जैसे फिटनेस डिवाइस बाजार में लांच कर चुकी है। वहीं, अब कंपनी स्मार्टवॉच कैटेगरी में कदम रखने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपनी नया डिवाइस इस साल के अंत तक पेश कर सकती है।

वहीं, इस बार डिवाइस की इमेज सामने आई है। Wareable द्वारा रेंडर के आधार पर कहा जा रहा है कि  कंपनी स्मार्टवॉच को तीन बेस कलर वेरिएंट में उपलब्ध करा सकती है। डिटेल में बात करें तो सिल्वर केस के साथ नेवी ब्लू स्ट्राप, रोज गोल्ड केस के साथ ब्लू स्ट्राप और डार्क केस के साथ ब्लैक स्ट्राप दिया जा सकता है। 

रेंडर के मुताबिक फिटबिट स्मार्टवॉच खून में ऑक्सीजन के स्तर को माप सकता है।
रेंडर के अनुसार, वॉच पर दो रेड लाइट दिखाई दे रही है। ट्रेडिशनली हार्ट रेट पर नजर रखने के लिए ऑप्टिकल सेंसर ग्रीन होता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि खून रेड कलर मे ग्रीन लाइट को अब्सॉर्ब करता है और रेज को रिफ्लेक्ट करता है। यही वजह है कि अधिकांश ट्रैकर हार्ट रेट को मापने के लिए ग्रीन कलर का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच की अन्य फीचर में जीपीएस और वाटर रेजिस्टेंस शामिल है।


Latest News