24.2MP सेंसर के साथ आया Fujifilm का XF10 प्रीमियम कॉम्पैक्ट कैमरा

  • 24.2MP सेंसर के साथ आया Fujifilm का XF10 प्रीमियम कॉम्पैक्ट कैमरा
You Are HereGadgets
Monday, July 23, 2018-5:37 PM

जालंधर- जापानी कैमरा निर्माता कंपनी फूजीफिल्म ने मार्केट में अपना नया पॉकेट साइज XF10 कॉम्पैक्ट कैमरा पेश किया है। इस कैमरे में 18.5mm का वाइड एंगल का लेंस दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.8 है। वहीं इस कैमरे में 24.2 MP का APS-C सेंसर दिया गया है जो इसे काफी शानदार बना रहा है। इस नए कैमरे की कीमत $500 लगभग 34,520 रुपए है और यह अगस्त में ब्लैक और गोल्ड कलर अॉपशन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

PunjabKesari

 

Fujifilm XF10

Fujifilm XF10 कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 3 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह नया कैमरा 60fps 1080p पर वीडियो रिकार्डिंग कर सकता है। वहीं इस कैमरे की ISO रेंटिंग 12,800 है। इसके साथ कंपनी ने कैमरे में फोटोग्राफी को और बेहतर बनाने के लिए 11 सिमुलेशन मोड, 19 फोटो फिल्टर्स, मोनोक्रोम मोड को भी शामिल किया गया है।

 

PunjabKesari

 

कनेक्टिविटी के लिए कैमरे में ब्लूटूथ v4.1 को शामिल किया गया है जिससे अासानी से फोटोज और वीडियोज को स्मार्टफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News