गूगल इवेंट 2018: गूगल ने लांच किया गूगल होम हब

  • गूगल इवेंट 2018: गूगल ने लांच किया गूगल होम हब
You Are HereGadgets
Wednesday, October 10, 2018-5:37 AM

न्यूयॉर्कः  अमरीका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने न्यूयार्क में आज अपने MadeByGoogle का आयोजन किया। इवेंट में गूगल ने Google Home Hub को लॉन्च किया है। गूगल होम हब को यूट्यूब रेड के 6 महीने की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 149 (लगभग 11,038 रुपए) डॉलर है जो आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। गूगल होम हब को 22 अक्टूबर से अमरीका, इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने होम हब की भारत में उपलब्ध और कीमत की जानकारी नहीं दी है।
PunjabKesari
पिछले साल कंपनी ने गूगल होम मिनी और गूगल होम मैक्स को लॉन्च किया गया था। वहीं, इस साल के इवेंट में कंपनी स्मार्ट डिस्प्ले वाले Google Home Hub को लॉन्च किया है। यह अमेजन के Echo Show को टक्कर देगा, जिसे हाल ही में अमेजन ने लॉन्च किया था। गूगल ने इस साल CES में गूगल होम हब को दिखाया था। कंपनी ने Home Hub को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी ने इसमें एक खास फीचर ambiente Q दिया है जो कस्टमर्स को एक अलग एक्सपीरियंस देगा। 


Edited by:Pardeep

Latest News