आज से इन स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेंगी गूगल मैप्स, जीमेल और यूट्यूब, देखें पूरी लिस्ट

  • आज से इन स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेंगी गूगल मैप्स, जीमेल और यूट्यूब, देखें पूरी लिस्ट
You Are HereGadgets
Monday, September 27, 2021-3:54 PM

गैजेट डेस्क: अगर आपके पास पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। हो सकता है कि 27 सितंबर 2021 यानी कि आज से आपके पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Google Map, YouTube और Gmail जैसी सर्विसेज काम ही न करें। गूगल ने पुराने एंड्रॉयड वर्जन 2.3 वाले डिवाइसेज में इन गूगल सर्विसेज को आज से बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड वर्जन 2.3 वाले डिवाइसेज में Google Map, YouTube और Google कैलेंडर का इस्तेमाल अब नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में आपका पुराना एंड्रॉयड स्मार्टफोन कबाड़ हो जाएगा। 

गूगल का मानना है कि एंड्रॉयड 2.3 पर काम करने वाली डिवाइसेज काफी पुरानी हो गई हैं और इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले यूजर्स का निजी डाटा लीक हो सकता है। कंपनी ने एंड्रॉयड 2.3 वर्जन पर काम करने वाले अकाउंट के लॉग-इन को बंद करने का फैसला लिया है। 

अब इन स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेंगी ये सर्विसेज
अब Sony Xperia Advance, Lenovo K800, Sony Xperia Go, Vodafone Smart II, Samsung Galaxy S2, Sony Xperia P, LG Spectrum, और Sony Xperia S का उपयोग करने वाले लोग इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड 2.3 Gingerbread को साल 2010 में लॉन्च किया गया था। इस समय एंड्रॉयड 11 को ज्यादा तर स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है।  हालांकि एंड्रॉयड 3.0 और उससे ऊपर वाले वर्जन में YouTube, Gmail और Google की सर्विस पहले की तरह चालू रहेंगी।


Edited by:Hitesh

Latest News