घाव को 2 मिनट में बंद कर देगा यह डिवाइस

  • घाव को 2 मिनट में बंद कर देगा यह डिवाइस
You Are HereGadgets
Tuesday, May 8, 2018-12:52 PM

जालंधर: त्वचा पर घाव होने पर खून को बहने से रोकने व उसे कम समय में ठीक करने के लिए एक ऐसे डिवाइस को बनाया गया है जो महज 2 मिनटों में घाव को बंद कर देगा जिससे आपातकालीन समय में रोगी को काफी मदद मिलेगी। इस हैंडहैल्ड 3D स्किन प्रिंटर को यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के रिसर्चर्स द्वारा तैयार किया गया है। इस गैजेट में बायोलॉजिकल मैटीरियल alginate से बनाई गई शीट लगी है जिसे त्वचा पर लगाने से यह स्किन सैल्स का निर्माण करती है व जख्म को भरने में मदद करती है।

 

PunjabKesari

 

इस डिवाइस का उपयोग करने से पहले यूजर को थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी, लेकिन आप बिना घाव को धोए आसानी से उस पर इस गैजेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। 1 किलोग्राम से भी कम वजनी (0.8 kg) इस गैजेट का फिलहाल चूहों और सूअरों पर टैस्ट किया गया है। क्लिनिक में इंसानों पर इस तकनीक का टैस्ट करना अभी बाकी है। 


Latest News