Covid’s 2nd wave : होंडा कार्स ने अस्थायी रूप से बंद किया राजस्थान स्थित प्लांट

  • Covid’s 2nd wave : होंडा कार्स ने अस्थायी रूप से बंद किया राजस्थान स्थित प्लांट
You Are HereGadgets
Thursday, May 6, 2021-8:28 PM

ऑटो डैस्क । भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण कई ऑटो कम्पनियां अस्थायी रूप से अपने प्लांट बंद कर चुकी हैं। इनमें महिंद्रा, एमजी, होंडा मोटरसाइकिल, मारूति सुजुकी और सुजुकी मोटरसाइकिल शामिल है। वहीं अब होंडा कार्स ने भी अपना राजस्थान के टपूकड़ा में स्थित प्लांट को 7 मई से 18 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान प्लांट में वार्षिक मैंटेनैंस का कार्य किया जाएगा। कंपनी अब 19 मई को अपना प्लांट खोलेगी। इसके अलावा कुछ कर्मचारियों को वर्क फार्म होम भी दिया गया है। होंडा कार का प्लांट 12 दिन तक बंद रहने से कारों के उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। राजस्थान स्थित इस प्लांट में एक साल में 1.8 कार बनाने की क्षमता है।
आपको बता दें कि हाल ही में होंडा ने न्यू जैनरेशन 2022 होंडा सिविक सेडान को पेश किया था। हालांकि यह कार अभी भारत में लॉन्च नहीं होगी। कम्पनी की इस कार को साल के आखिर में अमेरिका में लॉन्च करने की तैयारी है। वहीं जापान और अमेरिका के बाद न्यू होंडा सिविक को चीन के ऑटो बाजार में उतारा जा सकता है।

 

 

 


Edited by:Bharat Mehndiratta

Latest News